कोरोना के कारण नए शब्द जो लोगों के बीच बहुत प्रचलित हो गए है

कोरोना के कारण नए शब्द जो लोगों के बीच बहुत प्रचलित हो गए है

कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी में नई शब्दावली जोड़ दी है। जिसका प्रयोग आमजन करने लगे है। कोरोना महामारी के दौरान प्रचलित तकनीकी व चिकित्सा क्षेत्र के शब्दों की एक सूची तैयार की है जो आपको जानना चाइये।

कोरोना -Corona 
इस रोग के वास्तविक कारण और पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है।  ( मुकुट के आकार के कारण )

Covid-19
कोरोना वायरस के कारण फैलने वाली बीमारी का नाम ही covid-19 है।

Hot Spot -संक्रमित क्षेत्र
ऐसा संक्रमित क्षेत्र जहाँ पर 10 से ज्यादा लोग संक्रिमत हो।  जिसे सरकार  अपने अंडर में लेकर चाराें तरफ से बंद कर देती है, उसे हॉट स्पॉट एरिया कहते हैं। 
#Stayhome -घर पर रहना
अभी इसका इलाज न होने के कारण और कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन न हो, इसके लिए सभी लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई।
Community transmission -सामुदायिक संचरण
Corona virus  एक संक्रामक रोग है जो संक्रमित लोगो को स्पर्श करने से फैलता है, इसलिए समूह का समूह इसमें संक्रमित हो जाता है।
Isolate-पृथक वियोजन
कोरोना संदिग्धों   को संक्रमण की जांच या लक्षण उजागर होने तक अलग रखा जाता है । इसे ही Isolate कहा गया।
#Lockdown-तालाबंदी
Corona Virus  से आम जनता को बचाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन कामकाज,व्यापार,आवगमन पर पूर्ण बंदी 24 मार्च 2020 की मध्यरात्रि से घोषित किया है।
तीसरे चरण का लॉकडाउन 4 मई से 17 मई तक घोषित किया गया है।
Quarantine - संगरोध
कोरोना Postive मरीजों को 14 दिनो के लिए एक अलग रखा जाता है इस अवधि के दौरान मरीज पूर्णरूप से चिकित्सकीय देखभाल में रहता है।
Social Distancing- सामाजिक दूरी
ये सबसे प्रचिलत शब्द ही अभी तक इस रोग को भयावह होने से रोक सका है  इस शब्द का अर्थ लोगों को एक-दूसरे से सार्वजनिक स्थानों पर न्यूनतम 1 मीटर या 2 गज की  निश्चित दूरी बनाकर रखना चाहिए। इसे ही Social Distancing कहा गया है।
Work From Home -घर से काम 
इस महामारी के दौरान सभी सरकारी,अर्धसरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई और इससे यह शब्द अधिक प्रचलित हुआ
Mask - मुंह ढंकना, मुखौटा
Mask का अर्थ  मुंह ढकने के लिए प्रयुक्त होने वाला आवरण है। रंगमंच में भी अलग-अलग चरित्रों के लिए मुखौटे प्रयोगे होते थे। लेकिन महामारी के प्रयोग में आया मास्क नाक-मुंह जैसे श्वसन छिद्रों को ढकने के लिए प्रयुक्त होने वाले कपड़े, Mask से है।
Sanitizer - सैनीटाइज़र
Corona वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलने में जिस रासायनिक द्रव का प्रयोग किया जाता है, वह सैनिटाइजर कहलाता है।

Red Zone -संक्रमित क्षेत्र
जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ज्यादा उन्हें Red zone घोषित किया गया है।
Orange zone -संदिग्ध क्षेत्र
जिन क्षेत्रों में कोरोना संदिग्ध हैं, उन्हें Orange zoneघोषित किया गया है।
Green Zone -सुरक्षित क्षेत्र
कोरोना संक्रमण का जहां एक भी मरीज नहीं है, वह क्षेत्रों को Green Zone घोषित किया गया है।
Previous
Next Post »

If u have any doubt , plz comment me ConversionConversion EmoticonEmoticon