What is Corona Virus (कोरोना वायरस क्या है)



What is Coronavirus 

(कोरोना वायरस क्या है)


नमस्कार दोस्तो, 

आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है, ये दिसम्बर 2019 में चीन से फैलना शुरु हुआ। और बहुत ही जल्द पूरी दुनिया में फैल गया।

आज अमेरिका, बिट्रेन, भारत, जापान जैसे देश भी इस वायरस की वजह से पूरी तरह lockdown मे फस गये है।

क्या है कोराना वायरस what is CoronaVirus

कोरोना वायरस कई प्रकार के विषाणुओं का एक समूह है। यह RNA Virus होते है।

इनके कारण मानव में श्वास तंत्र में संक्रमण पैदा हो जाता है। जो शुरुआत में हल्की सर्दी, जुकाम से लेकर गम्भीर ( जैसे, मृत्यु) तक कारण बन सकती है।

नाम कैसे मिला

लैटिन भाषा में कोरोना का अर्थ होता है मुकुट। इस वायरस में इर्द –गिर्द उभरे हुए कांटे मुकुट जैसा प्रतीत होते है। जिस पर इसका नाम रखा गया। 

सूर्य ग्रहण के समय चंद्रमा सूर्य को ढक लेता है तो चन्द्रमा के चारों ओर किरण निकलती प्रतीत होती है उसकों भी कोरोना कहते है।

कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। 

इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था। कोरोना वायरस, विषाणुओं के एक बहुत बड़े परिवार कता हिस्सा है लेकिन इनमें से सिर्फ 6 विषाणु ही ऐसे हैं जो इंसानों को संक्रमित कर सकते हैं।

नोवेल कोरोना वायरस यानी ये नया वायरस पहली बार सामने आया है जो इंसान को संक्रमित कर रहा है। 

WHO ने इस नए कोरोना वायरस को 2019-nCoV नाम दिया है।
What is Corona Virus (कोरोना वायरस क्या है)

लक्षण

इस बीमारी में सामान्य खाँसी, जुकाम से शुरूआत होती है, फिर धीरे धीरे फेफेड़़ो को संक्रमित करके साँस लेने में तकलीफ होने लगती है। 
साधारण भाषा में इसमे घातक निमोनिया  जैसे लक्षण पाये जाते है।

CoronaVirus से बचाव

बीमार लोगों से मिलने पर परहेज करें। यदि खुद बीमार हैं तो डॉक्टर से मिलने के अलावा बाहर निकलने से बचें। खांसी और जुकाम होने पर टिश्यू का इस्तेमाल करें। परिजनों के साथ कम बैठें।

घर पर जिन वस्तुओं का रोजाना इस्तेमाल हो रहा है। उनकी सफाई रोजाना करें। कुर्सी, मेज, लाइट के स्विच, दरवाजे और हत्थे को घर के सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, इन्हें रोजाना साफ करें।

पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हुए हाथों को बीस सेकेंड्स तक रगड़कर साफ करें। खाने के पहले और बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद अवश्य साबुन से हाथ धुलें। ऐसे सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें 60 प्रतिशत एल्कोहल हो।


परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों को जीवनशैली से जुड़ी सावधानियों के बारे में बताएं। पड़ोसियों के साथ मिलकर आपातकालीन स्थिति की योजना बनाएं। बीमारी की स्थिति में संपर्क करने वाले लोगों की सूची बनाएं और साथ के लोगों के साथ साझा करें।

घर पर रहे... स्वस्थ रहे... सुरक्षित रहे

परीक्षापयोगी जानकारी

COVID-19 को किसने महामारी घोषित किया है ?

A. WHO

कोरोना वायरस के कारण किस राज्य में पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है ?

A. पंजाब

वुहान में फैले कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी को क्या नाम दिया गया है ?

A. COVID-19

वैज्ञानिकों ने वुहान से पहले कोरोनावायरस को क्या नाम दिया है ?

A. SARS – Cov–2

कोरोना वायरस के कारण किस दिन देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया है ?

A. 22 मार्च 2020

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?

A. राजस्थान

COVID-19 मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?

A. फेफडे

कोरोनावायरस (Covid – 19) के टेस्ट का क्या नाम है

A. RT-PCR

कोरोनावायरस की शुरुवात चीन के वुहान से शुरू हुई है ये चीन के किस प्रांत में स्थित है ?

A. हूबेई

COVID-19 शब्द में VI का क्या तात्पर्य है ?

A. VIRUS

कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौनस बना है ?

A. हरियाणा

भारत ने SAARC COVID-19 इमरजेंसी फंड में कितनी सहायता राशि देने की घोषणा की है ?

A. 10 मिलियन डॉलर

सोशल एप Instagram ने अपने यूजर्स को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिया कौन फीचर लॉन्च किया है ?

A. Instagram Feed

कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के Whatsapp ने भारत में कौनस फीचर लॉन्च किया है ?

A. Whatsapp Chatbot

कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के Facebook ने भारत में कौनस फीचर लॉन्च किया है ?

A. Coronavirus information center

कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए Google ने कौनसा नया वेबसाईट को शुरू किया है ?

A. Google.com/covid19

कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए पंजाब ने कौनस एप लॉन्च किया है ?

A. Cova Punjab

सूक्ष्मदर्शी (Microscope) द्वारा देखने पर कोरोना वायरस की सरंचना किसके समान दिखाई देती है ?

A. Crown

इस वायरस का नाम कोरोना वायरस कैसे पड़ा ?

A. क्राउन जैसा स्ट्रक्चर होने के कारण

कोरोना वायरस किस बीमारी से संबंधित है

A. SARS & MERS

पहली बार कोरोनावायरस की पहचान कब हुई थी ?

A.      1960

Corona Virus 2019 का पहला केस कहां सामने आया ?

A. चीन में वुहान के हुआनान मे

कोरोना वायरस के नये वायरस को अस्थाई रूप से क्या नाम दिया गया है ?

A. 2019-nCov

किसने कोरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकालघोषित किया है ?

A. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)

कोरोना वायरस का पहला मामला भारत के किस राज्य में मिला था ?

A. केरल

किस बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के चलते आपातकालीन ऋण सुविधाकी शुरुआत की है ?

A.      State Bank of India ( भारतीय स्टेट बैंक )


WHO द्वारा कोरोना वायरस को क्या नाम दिया गया है ?

A. COVID-19

मनुष्य में कोरोना वायरस किस संक्रमण के कारण होता है ?

A. श्वास तंत्र संक्रमण
                                                

कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है ?

A. R.N.A. Virus

कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहां पड़ता है ?

A. श्वसन तंत्र पर

कोरोना वायरस की पहचान कैसे की गई ?

A. इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक के जरिए वायरस नमूने लिए गए

कोरोना वायरस किस प्रकार से मनुष्यों में एक से दूसरे में फैलता है ?

A. संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से अपने चारों ओर करीब डेढ़ मीटर के लोगों को चपेट में लेता है।

किस देश ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए महामारी रोग अधिनियम 1897लागू किया है ?

A. भारत

कोरोना वायरस के गंभीर मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने किस फोर्स का गठन किया है ?

A. टास्क फोर्स

किस देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला मानव ट्रायल शुरू हुआ है ?

A. अमेरिका

अमेरिका की किस कंपनी ने एजुकेशनल कोरोना वायरसवेबसाइट लॉन्च की है ?

A.       Google

किसने ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ?

A. WHO

किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ‘Coronavirus Information Hub’ को लॉन्च किया है ?

A. व्हाट्सएप


भारत के इतिहास में कितनी बार लॉकडाउनकिया गया है ?

A. पहली

किस देश ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए मात्र 10 दिन में 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया है ?

A. चीन                                        

कोरोना वायरस का नाम कहां से पड़ा ?

A, crown-like projection जैसे अनुमानों के कारण

कोरोनावायरस के मुख्य लक्षण क्या होते है ?

A. बुखार , खांसी, साँस लेने में तकलीफ

COVID-19 के लिए कौनसा वायरस जिम्मेदार है ?

A. SARS-COV-2

UNCTAD रिपोर्ट के अनुसार भारत कोरोनावायरस के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था में किस स्थान पर है ?

A. 10

क्रोना वायरस के नए वायरस को अस्थायी रूप से क्या नाम दिया गया था ?

A. 2019-nCoV

 “क्रोना वायरसका नाम किस भाषा से उत्पन हुआ है ?

A. लेटिन


Previous
Next Post »

If u have any doubt , plz comment me ConversionConversion EmoticonEmoticon