RISHI KAPOOR BIOGRAPHY ( ऋषि कपूर जी का जीवन परिचय )

RISHI KAPOOR BIOGRAPHY 

( ऋषि कपूर जी का जीवन परिचय )

नमस्कार दोस्तो

कैसे हो आप लोग,

आज हम लोग एक ऐसे शख्स के बारें में पढ़ेंगें जिनका हाल ही निधन हो गया है Bollywood का  एक ऐसा सुपरस्टार जो अपने जमाने में अपने डिजाइनर स्वेटर के कारण मशहूर हो गया था, जिसने अपनी दूसरी पारी में रऊफ लाला जैसे विलेन का किरदार निभाकर विलेन की परिभाषा ही बदल दी, हम बात कर रहे ऋषि कपूर जी की,

Rishi Kapoor एक ऐसे परिवार से है जहाँ से हर पीढ़ी ने Bollywood में अपना योगदान दिया है. अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो और अपने रंगीन  स्वेटर के कारण मशहूर Rishi Kapoor जी की Biography में आज हम उनके बारे मे विस्तार से जानेगे-


RISHI KAPOOR BIOGRAPHY ( ऋषि कपूर जी का जीवन परिचय )
RISHI KAPOOR BIOGRAPHY ( ऋषि कपूर जी का जीवन परिचय )

Rishi Kapoor Biography

नाम

ऋषि कपूर

उप नाम

चिन्टू जी

जन्म

4 सितम्बर 1952

जन्म- स्थान

मुम्बई

पिता का नाम

राज कपूर

माता का नाम

कृष्णा कपूर

पत्नी का नाम

नीतू कपूर

पुत्र

रणबीर कपूर

पुत्री

रिधिमा कपूर

धर्म

हिन्दू

राष्टीयता

भारतीय

पहली फिल्म

मेरा नाम जोकर

आखिरी फिल्म

शर्माजी नमकीन

 

 

पुरूस्कार

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता(1974), lifetime Achievement Award(2008),

Best Negative Role Award(IIFA)

किताब

खुल्लम - खुल्ला

निधन

30 April 2020

Rishi Kapoor जी का जन्म और परिवार (Birth and Family)

Rishi Kapoor का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ। 


ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर जी के मंझले बेटे हैं। 


ऋषि कपूर का निक नेम चिंटू हैं।


 ऋषि कपूर के दो भाई हैं।  रणधीर कपूर और राजीव कपूर और दोनो ही बॉलीवुड अभिनेता हैं।


इनकी पत्नी का नाम नीतू कपूर और इनका एक बेटा है, जिसका नाम रणबीर कपूर है।


ऋषि कपूर के दो बच्चे हैं। रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर।

बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर ऋषि कपूर की भतीजी हैं।  
Rishi Kapoor Faimly


Rishi Kapoor जी की पढ़ाई ( Education)


ऋषि कपूर ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई अपने भाईयों के साथ कैंपियन स्कूल, मुंबई और उसके बाद आगे की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से पूरी की।  

Rishi Kapoor जी की शादी (Marriage)

ऋषि कपूर की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर से हुई है।

ऋषि कपूर के दो बच्चे हैं। रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर। 

ऋषि कपूर की बेटी रिधिमा की शादी बिजनेस मैन भारत साहनी से हुई है।


Rishi Kapoor जी का फिल्मी सफर (Filmi Career)

ऋषि कपूर जी का पूरा परिवार ही film Industry से जुड़ा हुआ है इसलिए इनका फिल्मो में काम करना स्वाभविक था.

1970 में आई film मेरा नाम जोकर जो कि इनके पिता Raj Kapoor जी ने बनाई थी उसी film से इन्होंने अपने Career की शुरुवात की. इस Film में इन्होंने अपने पिता Raj Kapoor जी के बचपन का किरदार निभाया था.

Rishi Kapoor जी ने lead Actor का रोल 1973 में आई Film बॉबी से किया था.  

Rishi Kapoor जी ने अपने Film Career में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में Romantic Hero का किरदार निभाया है. ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया है।  

अपनी दूसरी फिल्मी पारी में इन्होंने  फिल्म अग्निपथ में खलनायक रउफ लाला के किरदार को निभा कर लोगो को आश्चर्य में डाल दिया. इस किरदार के लिए इन्हें IIFA का Best Negative Role का अवार्ड भी मिला।

गौरतलब है कि ऋषि कपूर के पिता और दादा पृथ्वीराज कपूर भी कला की इस दुनिया में सक्रिय रहे. ऋषि के बेटे रणबीर कपूर इस समय बॉलीवुड में सक्रिय हैं. ऋषि कपूर ने हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान दिए थे. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किए थे

पुरुस्कार (Award)


उन्हें बॉबी के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार ( जिसे उन्होंंने 30000 rs. में  खरीदा) 2008 में  lifetime Achievement Puraskar से सम्मानित किया जा चूका है.

उन्होंने उनकी पहली फ़िल्म में शानदार भूमिका के लिए साल 1971 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त किया. 


Film अग्निपथ में खलनायक रउफ लाला के किरदार को निभा कर लोगो को आश्चर्य में डाल दिया. इस किरदार के लिए इन्हें IIFA का Best Negative Role का अवार्ड भी मिला।


Rishi Kapoor Book


Rishi Kapoor ji  की किताब "खुल्लमखुल्ला" में उन्होंने अपनी Biography विस्तार से लिखी है , इस किताब में उन्होंने बहुत ही खुल कर अपनी बात लिखी है।
Rishi Kapoor Book
Rishi Kapoor Book


Rishi Kapoor जी का निधन 


Rishi Kapoor जी को वर्ष 2018 में Cancer हो गया जिसका इलाज एक साल तक न्यूयॉर्क में चला।

वहाँ से आने के बाद वो सार्वजनिक तौर पर कम नजर आने लगे,इसी बीच उनका इलाज भी चल रहा था.

30 April 2020 को Bone Marrow Cancer के कारण सुबह 8 बजकर 4्5 मिनट पर Rishi Kapoor जी का निधन हो गया.निधन के समय उनकी आयु 67 वर्ष थी.

अपने अंतिम समय में वे मुम्बई के H.N.Reliance Foundation Hospital में अपना इलाज करवा रहे थे.

इसबीच वे अपनी फिल्म शर्माजी नमकीन की शूटिंग कर रहे थे।

Oldest

If u have any doubt , plz comment me ConversionConversion EmoticonEmoticon